प्रॉपर्टी के लालच में फिल्मी स्टाइल में की छोटे भाई की हत्या, 'मिर्जापुर में
गाजियाबाद में इंदिरापुरम के कनावनी में 22 अप्रैल को मिले विजय नगर के रहने वाले युवक अंकुरपाल की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अंकुर की हत्या संपत्ति के लालच में उसके बड़े भाई तेजपाल ने की थी। आरोपी ने मिर्जापुर वेब सीरीज देख भाई के सीने में लोहे का सूजा(पंचर लगाने वाला) घोंपकर हत्या का अंजाम दिया था। इंदिरापुरम पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक, स्कूटी व आलाकत्ल सूजा बरामद कर जेल भिजवा दिया।
22 अप्रैल को इंदिरापुरम थाना पुलिस को एक युवक का शव हिंडन बैराज के पास कनावनी के जंगल क्षेत्र में मिला था। पुलिस ने युवक की शिनाख्त शिवपुरी विजयनगर निवासी 26 वर्षीय अंकुर पाल के रूप में की थी। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर इंदिरापुरम थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया घटना का खुलासा करने के लिए इलेक्ट्रानिक डिवाइस व सीसीटीवी फुटेज की जांच में मृतक के भाई 31 वर्षीय तेजपाल का नाम सामने आया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसका विजय नगर में पैतृक मकान, गोविंदपुरम में प्लॉट व नोएडा में एक फ्लैट है। संपत्ति के बंटवारे की बात चल रही थी। आरोपी समस्त संपत्ति पर काबिज होना चाहता था। इसको लेकर दोनों भाईयों में कहासुनी भी हो गई थी। पैतृक संपत्ति पर एकाधिकार के लिए आरोपी ने अपने भाई को रास्ते से हटाने की करीब एक सप्ताह पहले योजना बनाई थी।