TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आकाशीय बिजली से मवेशी मरा कराया गया पोस्टमार्टम


मेरापुर फर्रुखाबाद ।


अजय प्रताप सिंह पुत्र जसवंत सिंह थाने के अंतर्गत आने वाले गांव सिठौली का रहने वाला है।
 बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से अजय प्रताप की एक भैंस की मौत हो गई।






 आवश्यक कार्रवाई कराने के लिए पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।
 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। और भैंस का पोस्टमार्टम भी करवाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट-सोनू राजपूत की रिपोर्ट