BRC सुल्तानगंज पर डिजिटल हाजिरी का पूर्ण बहिष्कार करते हुए शिक्षक
मैनपुरी सुल्तानगंज । प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने BRC सुल्तानगंज पर होने वाले टैबलेट से संबंधित प्रशिक्षण का पूर्ण बहिष्कार किया, शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति काले क़ानून का विरोध किया।
ब्लॉक अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह चौहान- ने सुल्तानगंज ब्लॉक के समस्त शिक्षकों से आव्हान किया कि BRC सुल्तानगंज पर होने वाले टैबलेट से संबंधित प्रशिक्षण का प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्ण बहिस्कार करता है जब तक शासन द्वारा हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक टैबलेट से सम्बंधित कोई कार्य नहीं करेंगे सभी शिक्षक विद्यालय पर उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य करेगे।
ब्लॉक सलाहकार अजित चौहान- ने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी के द्वारा सरकार शिक्षकों को षड्यंत्र में फसाने का कार्य कर रही है ताकि तमाम असफल योजनाओं का ठीकरा शिक्षकों के सर फोड़ा जा सके।
शिक्षक अवधेश कुमार - ने कहा शिक्षकों की जायज मांगे जैसे पुरानी पेंशन,15 हाफ सी एल, 30 ई एल, कैशलेस चिकित्सा आदि को सरकार पूरा करें ।
शिक्षक अनुराग कुमार - ने कहा जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक हम सभी शिक्षक संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
अंत में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शपथ ली जब तक सरकार द्वारा हमारी सभी मांगो को पूरा नहीं किया जाता तब तक विरोध अनवरत जारी रहेगा साथ ही सभी शिक्षक साथियो से आव्हान किया किसी प्रकार के बहकाबे में न् आये एवं भयमुक्त व सगठित रहकर संगठन का साथ दे।
इस अवसर पर अजित चौहान, अवधेश कुमार,महेंद्र शाक्य, रामदयाल राजपूत, अनुराग कुमार, कमल पाण्डेय, सुरेश चंद्र शैलानी,मनोज सत्यर्थी,वंदना राठौर, पूनम देवी,नीलम कुमारी,जितेंद्र चौहान, कुलफ़ सिंह अतुल यादव,वीर सिंह, दुर्गेश तोमर,शिवम् तिवारी,मनोज पाण्डेय, सुनीत मिश्रा आदि* शिक्षक उपस्थित रहे।