वार्ड नंबर 22 की काउंसलर मैडम अंजू कत्याल जी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ फॉरेस्ट विभाग की तरफ से सेक्टर 31 32 33 में पौधारोपण किया गया
आज चंडीगढ फ़ॉरेस्ट विभाग की तरफ़ से सेक्टर 31, 32, 33 में वार्ड नम्बर 22 की councler मैडम अंजु कत्याल जी की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। जिस में फ़ल ओर फूल वाले पौधे भी बांटे गए और जिस में नीम, तुलसी, आमला, गिलोऐ, आम, जामुन, अमरूद, गुलाब, चमेली, हबिसकस आदि पौधे शामिल थे।
इन सभी पौधों को लोगों के घरों में लगाने के लिए दिया गया। यह पौधे बांटने का कार्य काउंसलर मैडम अंजू कत्याल और चंडीगढ़ फॉरेस्ट विभाग की तरफ से मिलकर क्या किया गया था जो के बहुत ही सराहनीय कदम है।
पृथ्वी की बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए हम सबको मिलकर ऐसे ही कदम उठाने चाहिए। हमारे इन छोटे-छोटे कदमों से हम शायद अपनी धरती के ऊपर मंडरा रहे इस खतरे को कुछ काम कर सके।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़