TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

 मोहम्म्दाबाद फर्रुखाबाद

कस्बा मोहम्मदाबाद में संकिसा रोड पर स्थित दुकानदारों को चेतावनी देने के बाद भी जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नही हटाया था। उन दुकानदारों के अधिशाषी अधिकारी अखलेश कुमार ने चालान कटवाया।

चौहरे पर पर जो भी रेडी पटरी वाले दुकानदारों को बिजली के पोल के पीछे    दुकानें लगाने को बताया, साथ ही जिन दुकानदारों के पास पॉलिथीन बरामद हुई उनका चालान काटा गया।

न्यू बैंक ऑफ इंडिया के बाहर जो भी बाइक खड़ी करते है उन बाइक का चालान काट कर चेतावनी दी अगर कोई कोई भी सड़क पर बाइक खड़ी करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही ही जायेगी। साथ ही बैंक की शाखा प्रबंधक दीपिका सिंह से बात की और बताया कि जो होमगार्ड की ड्यूटी रहती है उन्हें यहां पर बाइक खड़ी न करने दे।

मौके पर कस्बा इंचार्च सोहिल खान थाना पुलिस के साथ मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज