आज रीस्टार्ट योर लाइफ (इट्स टाइम टू वेक अप) संस्था की तरफ से अपने ग्रुप के सभी बच्चों के साथ पेड़ लगाने के लिए प्रेरणा दायक नुक्कड़ नाटक पेश किया गया:
रिस्टार्ट योर लाइफ (इट्स टाइम टू वेक अप) संस्था की तरफ से आज अपने ग्रुप के सभी बच्चो के साथ नुक्कड़ नाटक पेश किया गया जिसका शीर्षक पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ था। इस मंचन के बाद संस्था के संस्थापक धर्मपाल व जसबीर और उनके सहयोगी जतिन, दीपिका, संजू , पूनम, आशा, पिंकी, अनिल कुमार, संजय, नियाज़, रमेश और अन्य साथियों ने मिलकर पौधा रोपण का कार्य शुरू किया।
जिसमे उनकी टीम के द्वारा धनास और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर पौधारोपण किया गया और बोहोत से परिवारों को पौधे दान भी किए। इसमें उन्होंने चंडीगढ़ की आम जनता और अपने ग्रुप के सभी सदस्यों से यह आग्रह किया कि लगाएं हुए पौधों की पूरी देखभाल अपने परिवार के सदस्यों की तरह करे।
साथ ही संस्था के संस्थापक धर्मपाल व जसबीर ने आम जनता से अपील की है कि आगे भविष्य में अगर आपको कोई फलदार, छायादार या कोई मेडिसिनल वाला पौधा चाहिए तो आप हम से संपर्क कर सकते है- 9876089428, हमारी संस्था की आपसे सिर्फ यही उम्मीद है कि आप उस पौधे का ख्याल आपने सदस्य की तरह रखे।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़