TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शहादत दिवस के अवसर पर आइसा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.


# करुणा से बचाव के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करे सरकार - सुनील

समस्तीपुर  । 23 मार्च 2020 ।
राजगुरु सुखदेव तथा भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर आज आइसा कार्यकर्ताओं ने मगरदही घाट स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि आइसा भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए भगत सिंह के विचार को इस महामारी के समय में इंटरनेट के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाए. उन्होंने कहा कि आइसा कोरोना से बचाव के लिए छात्र तथा


आम जनता के बीच जागरूकता अभियान चला रही है सरकार को लाउडस्पीकर की घोषणा साथ साथ महामारी से बचाव के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए तथा बुनियादी जरूरत की सामान की पूर्ति तथा पर्याप्त चिकित्सा सुविधा की गारंटी करनी चाहिए. जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि सरकार ने  लॉकडाउन की घोषणा कर दी है अभी पटना समेत पूरे बिहार में हजारों छात्र छात्रावास में फंसे हुए हैं सरकार ऐसे सभी छात्रों को राशन कुकिंग गैस तथा चिकित्सा सुविधा मुहैया  कराए ताकि छात्र बिना बाहर निकले अध्ययन कर सकें इस अवसर पर मनीषा कुमारी, प्रीति कुमारी, दरख्शा जवी, शाहबाज न्याजी, मो. जमशेद,  एडी आदि उपस्थित थे।



समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट