अपर निदेशक डॉ. ब के सिंह द्वारा सीएमओ कार्यालय का स्थलीय निरिक्षण किया
कार्यालय में कमियों को दूर कराने के दिए निर्देश
जाँच के बाद की जाएगी दोषियों पर कार्यवाही
कासगंज 24 मई 2022
जिले में मंगलवार को अपर निदेशक डॉ. बी. के सिंह द्वारा सीएमओ कार्यालय का स्थलीय निरिक्षण कर व्यवस्था परखी गई | निरिक्षण के दौरान कार्यालय में बहुत कमियां पाई गई |
अपर निदेशक डॉ. बी के सिंह ने बताया कि कार्यालय की टॉयलेट में गंदगी है और टॉयलेट में पानी नहीं है, आरो काम नहीं कर रहे | कार्यालय में ब्लीचिंग पाउडर की 16 बोरियाँ शौचालय में मिली | बताया गया जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा ब्लीचिंग पाउडर की बोरियाँ शौचालय में रखवाई गई | परिसर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानसिक कार्यक्रम व तम्बाकू नियंत्रण आईसी मेटेरियल के 35 बंडल मिले है | एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया | उक्त प्रकरण जाँच हेतु डॉ. देवेंद्र कुमार वार्ष्णेय को जाँच के लिए निर्दश दिए गए है | डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय द्वारा जाँच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी |
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधीन कार्यरत स्टेनो संजय कुमार द्वारा सम्पादित किए जाने वाले कार्यों का परीक्षण किया गया, जिसमें चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी अभिलेख क्रमबद्ध व सुव्यवस्थित नहीं पाए गए, झोलाछाप की पत्रावली भी उपलब्ध नहीं कराई | अपर निदेशक ने बताया डाकडिस्पेंच का कार्य सबाआरा व अनुराग अस्थाना द्वारा सम्पादित किया जा रहा है | डाक टिकट क्रय किए जाने में पूर्णतः नियम का पालन नहीं किया जा रहा है | अनुराग अस्थाना द्वारा निजी रूपये से डाक टिकट क्रय किए जा रहे है |