TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ताजनगरी में एक और सट्टेबाज पर कार्रवाई, सनी कबाड़िया की 3.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

 आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को सट्टेबाज सनी उर्फ सनी कबाड़िया की 3.20 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया। यह संपत्ति अवैध धंधों से अर्जित की गई थी, जिसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्क किया गया। कुर्क की गई संपत्ति में तीन मकान, एक दुकान, और तीन बैंक खाते शामिल हैं। एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। कुर्की की कार्रवाई से पहले पुलिस ने मुनादी कराई। 



गैंगस्टर्स पर कार्रवाई जारी


अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई लगातार चल रही है। आरोपियों में सटोरिये, अवैध तरीके से जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले, खनन माफिया, दवा माफिया और अपराधी शामिल हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इन आरोपियों की संपत्ति की पुलिस सूची तैयार करती है। इसके बाद जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाती है। उनके आदेश पर कुर्क करने की कार्रवाई होती है।