TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एटा में चार जगह चिह्नित, जल्द बनेंगे तीन ऑटो स्टैंड

 एटा। शहर में चलने वाले ऑटो व ई-रिक्शा के लिए कहीं भी स्टैंड नहीं बनाए गए हैं। जिसके चलते सड़कों पर अतिक्रमण होता है वहीं ऑटो, ई-रिक्शों पर कार्रवाई की जाती है।


इसको लेकर ऑटो संचालकों ने प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद पालिका ने शहर में चार जगह चिह्नित की हैं। इनमें से तीन जगह पर जल्द ऑटो स्टैंड बनाने की तैयारी है।