इंडोनेशिया से आया यात्री कोरोना संदिग्ध, अब 14 दिन घर में रहेंगे
प्रयागराज :
शिवकुटी इलाके में दो दिन पहले इंडोनेशिया से आए एक करोना पीड़ित संदिग्ध यात्री को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिन भर खोजा। शाम को यात्री के मिलने पर उसे एसआरएन के आइसोलेशन वार्ड ले जाया गया। वहां स्क्रीनिंग के बाद यात्री को घर भेजा गया। अब 14 दिन तक यात्री को घर में ही अलग कमरे में रखने को कहा गया है।
बृहस्पतिवार को इंडोनेशिया से आया यात्री प्रयागराज एक्सप्रेस से यहां आया। सूची में नाम था लेकिन पता स्पष्ट न होने के कारण यात्री की स्क्रीनिंग नहीं की जा सकी। नोडल अफसर कोरोना डॉ. गणेश प्रसाद टीम के साथ शिवकुटी इलाके में घूमते रहे। इस बीच उनकी मुलाकात क्षेत्रीय पार्षद कमलेश तिवारी से हुई। कमलेश ने टीम के साथ उस घर को खोज निकाला, जिसमें इंडोनेशिया से आया यात्री था।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे तो सैनिटाइज कर उसके घर वालों को मास्क दिए। बाद में उसे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक यात्री में मौसमी बीमारी के लक्षण परिलक्षित हो रहे हैं। प्रारंभिक जांच के बाद यात्री को उसके घर भेजा गया।
यात्री को निर्देश दिए गए हैं कि उसे अलग कमरे में रखा जाए। वह किसी से मुलाकात नहीं करेगा,न ही किसी के संपर्क में आएं, यात्री के कपड़े और वाशरूम को भी अलग करने को कहा गया है। फिलहाल 14 दिन तक यात्री की निगरानी कर प्रतिदिन स्क्रीनिंग की जाएगी।
इंडोनेशिया से आए यात्री को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया वह कोरोना संदिग्ध थे, स्क्रीनिंग के बाद उन्हें सामान्य पाया गया है। - डॉ. गणेश प्रसाद, नोडल अफसर कोरोना
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*