कोरोना घर में कैद हुईं मलेशिया से आई मां बेटी
प्रयागराज :
मलेशिया से लौटीं मां-बेटी घर में कैद हैं। बताया जा रहा है कि मां की तबीयत ठीक नहीं है। लेकिन वह डॉक्टर के पास नहीं जा रही हैं। इससे आसपास के फ्लैट में रहने वाले डरे हैं।
ट्रैफिक चौराहे से राजापुर जाने वाले मार्ग पर स्थित जूही कॉलोनी के पास एक अपार्टमेंट में 15 मार्च को मां-बेटी मलेशिया से लौटी हैं। वहीं के आरके खरे ने बताया कि मां की तबियत कई दिन से ठीक नहीं है। सांस लेने में मुश्किल हो रही है। लेकिन वह डॉक्टर के पास नहीं जा रहीं हैं। इससे पूरे फ्लैट के लोग सशंकित हैं। लोगों ने डीएम कार्यालय फोन किया, लेकिन वहां से भी रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसी तरह लोहिया मार्ग पर स्थित एक कॉलोनी में एक छात्र भी हफ्तेभर पहले लंदन से लौटा था। लोग बता रहे हैं कि उसकी भी तबियत ठीक नही हैं। आसपास के लोगों ने दिन में कंट्रोल रूम में सूचना दी लेकिन रात तक कोई भी टीम नहीं पहुंची।
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*