TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जनता ने किया समर्थन जनता कर्फयू पर अपने आप स्वंम फेरा पानी


फर्रुखाबाद।


 महामारी के रूप में बढ रहा कोरोना वायरस से पूरी दुनिया भैयभीत है । कि इस पर कैसे काबू पाया जाये ।कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिये देश में जनता कर्फयू लगाया गया । तथा पूरे शहर के बाजार बन्द रहे । सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा  ।शहर के सभी प्रतिष्ठान दुकानें बन्द रही।पुलिस प्रशासन भी डियुटी पर लगा रहा अधिकारी भी गश्त करते रहे । प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस  से जंग लडने व उस पर विजय पाने के लिये सुबह से लेकर रत्रि नौ बजे तक  अपने-२ घरों में रहने के लिये आवाह्न करते हुये देश की जनता से जनता कर्फयू की अपील की थी । और बताया था कि कोरोना वायरस नौ से बारह घण्टा तक जीवित रहता । जब लोग अपने घरों में रहेंगे तो वह किसी के सम्पर्क में नही आ पायेगा और वह स्वत: खत्म हो जायेगा । कोरोना को हराने के लिये जनता ने कमर कस ली थी। जिसका (जनता कर्फयू ) का लोगों ने अनुपालन भी किया तथा अपने-२ घरों में रहे ।


बाजार, रोडबेज, स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा । लेकिन दोपहर बाद कुछ लोग मोहल्लों गाँव में अपने-२ घरों पर न रहकर गलियों सडकों पर घूमते नजर आये । प्रधानमन्त्री मोदी ने शाम पाँच बजे घण्टा थाली बजने का आवाह्न किया। तो नजारा ही बदल गया । लोग पाँच बजे अपने-२ घरों से निकलकर भीड के साथ गली मोहललों में थाली बजाने निकल पडें। थाली की आवाज सुनकर सभी लोग अपने-२ घरों से भीड के साथ हो लिये । तथा मोहललों गलियों सडकों पर रोजाना की तरह एक साथ चहल कदमी करने लगे  । जिससे कोरोना वायरस को पुन: जीवनदान मिल गया । प्रधान मन्त्री मोदी जी द्धारा पाँच बजे थाली घण्टा बजाने के आवाह्न ने जनता कर्फयू को औचित्य को समाप्त कर दिया । प्रधान मन्त्री के आवाह्न पर  जिलाधिकारी ने शंख पुलिस अधीक्षक ने  बजाया घण्टा कल खबरे आ रहीं थी कि लोग कोरोना वायरस को भगाने के लिये दीपक जला रहे है । थाली बजा रहे है । जिसे सुनकर लोग अंधविश्वास कह रहे थे । आज प्रधान मन्त्री मोदी ने स्वंय आवाह्न किया कि पाँच बजे सभी  घण्टा थाली बजायें तो उनके आवाह्न पर मोहल्लों गलियों में काफी लोग एक साथ एकत्रित होकर घण्टा,थालियाँ बजाईं तथा अधिकारियों ने भी अनुपालन किया ।  जब गाँव शहर में भीड- भाड में एक साथ चलकर लोग थाली, घणटा बजा रहे हैं । तो कोरेना वायरस को जीवनदान मिल रहा है । तथा जनता कर्फयू का कोई औचित्य भी नही रह गया । अपनी अपील जनता कर्फयू पर स्वंम अपने आप फेरा पानी । कोरोना भगाओ घण्टा बजाओ हमने बजाया तुम भी बजाओ "घण्टा ।पूरे दिन के सफल जनता कर्फ्यू का चंद मिनटों में नंगा नाच कर धज्जियां उड़ा दी।
*इन जैसे मूर्ख और जाहिलों के कारण कोराना वायरस फैल रहा है*
सबसे बड़ी बात यह है कि इस फूअडपन का प्रदर्शन करने में पढ़े-लिखे शिक्षित लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। पांच बजे के बाद इस तरह लोगों ने जश्न मनाया जैसे कि भारत वर्ल्ड कप जीत गया है, कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बन चुका है यह एक-दूसरे के स्पर्श फैलता है लेकिन कौन मरे कौन जिए उससे मतलब नहीं किसी को।
 ब्यूरो रिपोर्ट शैलेन्द्र वर्मा सोनू राजपूत की रिपोर्ट