प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुसार आज शाम के 5 बजते ही लोगों ने ताली, थाली, घंटी बजाने के साथ शंखनाद भी करके जान जोखिम में डालकर कोरोना के लिए
मेरापुर फर्रूखाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुसार आज शाम के 5 बजते ही लोगों ने ताली, थाली, घंटी बजाने के साथ शंखनाद भी करके जान जोखिम में डालकर कोरोना के लिए काम करने वाले कर्मवीरों को सलाम किया।
शाम के 5 बजते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और कोरोना के योद्धाओं को सलाम करने के लिए ताली, थाली, घंटी बजाकर व शंख ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। नन्हे बच्चों ने तो जमकर थालियां पीटी। उधर सभी मंदिरों में भी घंटे घड़ियालों के साथ शंख ध्वनि गूंजने लगी।
संकिसा छछोनापुर ,देवसनी,सिरोली ,पुनपालपुर, आदि गांवों के नन्हे बच्चों ने परिजनों सहित अपने अपने आवास पर ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर कर्मवीरों के प्रति आभार जताया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
शाम के 5 बजते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और कोरोना के योद्धाओं को सलाम करने के लिए ताली, थाली, घंटी बजाकर व शंख ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। नन्हे बच्चों ने तो जमकर थालियां पीटी। उधर सभी मंदिरों में भी घंटे घड़ियालों के साथ शंख ध्वनि गूंजने लगी।
संकिसा छछोनापुर ,देवसनी,सिरोली ,पुनपालपुर, आदि गांवों के नन्हे बच्चों ने परिजनों सहित अपने अपने आवास पर ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर कर्मवीरों के प्रति आभार जताया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट