कनेक्टिविटी को रोकने के लिए निजी वाहन मालिको ने 31 मार्च तक वाहन को बंद रखने का लिया निर्णय ।
ताजपुर/समस्तीपुर ।
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिला सचिव स्थानीय अवाबकरपुर निवासी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी के अनुसार 31मार्च तक सभी स्थानीय एवं अंतरजिला बस का परिचालन बंद कर दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान यात्री अपने घर में रहे । उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी को तोड़ कर ही कोरोना को भगाया जा सकता है । साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार को ऑटो एवं मैजिक का परिचालन जम कर हुआ । उन्होंने कहा कि ऑटो एवं मैजिक चालक द्वारा आज ताजपुर से मुसरीघरारी का भाड़ा 10 रु के बदले यात्रियों से 25 रु एवं कच्ची पक्की का भाड़ा 40रु की जगह पर 100 रु वसूला गया है । उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अविलम्ब ऑटो एवं मैजिक के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है ।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट