TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भोपाल* *मध्यप्रदेश* *सरकार-ऑपरेटरों में सहमति : पूरी क्षमता से चलेंगी बसें; 5 माह का 121 करोड़ टैक्स माफ*



भोपाल मध्यप्रदेश मे लॉकडाउन के बाद 25 मार्च से बंद करीब 38000 यात्री बसें अब पूरी क्षमता से चलेंगी। सरकार और बस ऑपरेटरों के बीच टैक्स को लेकर चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक पांच महीने का करीब 121 करोड़ रु. का वाहन टैक्स माफ करने की घोषणा की। सितंबर के टैक्स में भी 50% की छूट दी जाएगी और इसे जमा करने की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

सरकार ने जून में भी बसें चलाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन बस ऑपरेटर टैक्स में छूट सहित अन्य मांग कर रहे थे। इसे लेकर मप्र प्राइम रूट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने 7 सितंबर से आंदोलन की घोषणा की थी, लेकिन अब टैक्स माफी के बाद उसे वापस ले लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा का कहना है कि शनिवार से 10% बसें शुरू हो जाएंगी। भोपाल-इंदौर के बीच चार चार्टर्ड बसें चलेंगी। जिन रूट पर सवारियां नहीं मिलेंगी, उन रूट पर बसों को नहीं चलाएंगे। वहीं, सरकार ने यात्री बसों के किराए को रिवाइज करने की जिम्मेदारी किराया निर्धारण समिति को सौंप कर उसे जल्द निर्णय करने के निर्देश भी दिए हैं।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत