छात्रा को शिक्षक ने दी रेप की धमकी, शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, जांच के बाद डीईओ ने किया निलंबित
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गुरु-शिष्य परंपरा को कलंकित करने का मामला सामने आया है। लखनपुर सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने 9वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए रेप की धमकी दे डाली।
वहीं स्कूल की अन्य छात्राओं को मोबाइल में अश्लील फोटो दिखाकर गलत हरकत करने लगा। डीईओ ने शिकायत के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं लखनपुर पुलिस थाने में शिकायत के बाद भी शिक्षक पर केस दर्ज नहीं किया है। आक्रोशित पालक एसपी से मिलने की बात कह रहे हैं।