मथुरा में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दरोगा को बंधक बनाया
गांव उमराला में बुधवार रात को वेदराम और विजन के बीच झगड़ा हो गया। विजन पक्ष के लोगों ने वेदराम पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी। इसकी सूचना पर कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी मोहित कुमार टीम के साथ पहुंचे। विजन पक्ष की महिलाओं ने पहले पुलिस से गाली गलौज की। पुलिस ने इसका विरोध किया तो विजन पक्ष के लोग पुलिस पर हमलावर हो गए। आरोपियों ने पथराव कर दिया।
पथराव में पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त
आरोपियों ने पुलिस की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई। इसके बाद हमलावर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में तीन ग्रामीणों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि वेदराम और चौकी प्रभारी की तरफ से अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।