TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फिरोजाबाद में पुलिस ने होटल पर मारा छापा, युवक-युवतियों ने खुद को किया कमरों में बंद, कार्रवाई से मचा हड़कंप

 फिरोजाबाद के टूंडला में आगरा हाईवे स्थित होटल का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था। पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुधवार को होटल पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान कमरों में युवक और युवतियां मिलीं। सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बिना पंजीकरण के चल रहे होटल को प्रशासन ने सील कर दिया है।

 


उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य को आगरा हाईवे स्थित हैप्पी होटल पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। बुधवार दोपहर दो बजे करीब एसडीएम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव और पुलिस फोर्स को साथ लेकर होटल पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही होटल कर्मियों में हड़कंप मच गया। 


होटल संचालक हुआ फरार


पुलिस टीम को देख होटल संचालक मौके से भाग गया। जब पुलिस ने होटल के कमरों को खुलवाने का प्रयास किया तो कमरों के दरवाजे नहीं खुले। किसी तरह पुलिस ने एक-एक कर सभी कमरों को खुलवाया तो कमरों से सात प्रेमी जोड़े निकले।  इनमें तीन शादीशुदा महिला भी शामिल थीं।