TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

स्वामी जी की जन्म जयंती पर बाल वैज्ञानिक किए गए सम्मानित

 स्वामी जी की जन्म जयंती पर बाल वैज्ञानिक किए गए सम्मानित*

परम पूज्य संत प्रवर, शिक्षा के सागर, संत शिरोमणि एवं सांसद स्वामी ब्रह्मानंद जी का 131 वीं जन्म जयंती शोभाराम श्यामा देवी शिक्षा समिति द्वारा एस0आर0 लोधी गार्डन श्यामा पुरी  कॉलोनी बीवी सलेमपुर रोड कासगंज पर मनाया गया।  शिक्षा समिति के संरक्षक रामचंद्र वर्मा ने बताया कि समिति  का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा व  शिक्षा के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे बाल वैज्ञानिकों  , शिक्षकों , समाज सेवियोंको प्रोत्साहित करना है।










 कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिक गौरव वर्मा एवं आदर्श कुशवाह रहे जिन्हें आई0आई0 टी0बॉम्बे द्वारा विशेष रूप से चयनित कर आमंत्रित किया गया है जिन्हें प्रोत्साहन के रूप में एक लाख रुपए की धनराशि भारत सरकार द्वारा  दी जाएगी इन दोनों बाल वैज्ञानिकों को समिति द्वारा विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षा विभाग में उभरते हुए बाल वैज्ञानिक जो अब तक जिला स्तर के साथ-साथ मंडल एवं राज्य स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं ,उन्हें भी प्रतीक चिन्ह लेकर सम्मानित किया गया आयोजन के इस अवसर पर मुख्य रूप से सेवानिवृत्ति प्रवक्ता वेदराम वर्मा, सहकारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राना,रामबहादुर उग्र , ठाकुरदास वर्मा, रामपाल सिंह मुनेश पीटीआई, कालीचरण राजपूत चरन सिंह, डॉक्टर तेज सिंह वर्मा, अनार सिंह वर्मा महेंद्र सिंह एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित मदन राजपूत द्वारा स्वामी परमानंद के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर स्वामी जी के जीवनचरित्र तथा दर्शन पर प्रकाश डाला गया तथा सभी वक्ताओं द्वारा अपील की गई की स्वामी जी द्वारा बताए गए आदर्श मार्गो एवं मूल्यों का अनुसरण करें  एवं स्वामी जी से प्रेरणा लें। जन्म जयंती मनाने के उपरांत  माध्यमिक स्तर के 25 बच्चों को जो विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जनपद का नाम रोशन कर चुके हैं को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन एस0 आर0 लोधी गार्डन के संरक्षक  रामचंद्र  वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र लोधी एआरपी द्वारा किया गया अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।