TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सड़क हादसे में चचेरे भाई बहन की स्कूल जाते समय मौत

 मोहम्मदाबाद

सड़क हादसे में चचेरे भाई बहन की स्कूल जाते समय मौत


थाना क्षेत्र के नगला भूड़ निवासी केशव का 16 वर्षीय पुत्र राजन जोकि कि अपने चाचा मिथलेश की दो पुत्रियों काजल 16 वर्ष, शैजल 13 वर्ष के साथ बाइक से स्कूल जा रहे थे तभी धीरपुर नवी गंज रोड पर अनुपम दुबे के भट्टे के पास धीर पुर की तरफ से आ रही डीसीएम ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे तीनों भाई बहनों की घटना पर ही मौत हो गई।

 मृतक राजन के पिता ने बताया कि वह सुबह लगभग 8:30 बजे घर से धीरपुर में स्थित रूपसिंह स्कूल पंचम नगला के लिए निकला था तभी ये हादसा हुआ।









मृतक राजन अपने पिता का एकलौता पुत्र था कक्षा 10 का छात्र था। मृतक की माता बड़ी बेटी का रो रो कर बुरा हाल। मृतक के पिता केशव खेती का कार्य करते है 

वहीं मृतिका काजल कक्षा 10 की छात्रा थी। मृतिका शेजल कक्षा 7 की छात्रा थी पिता मिथलेश ने बताया कि वह अपने भाई के साथ सुबह स्कूल के लिए निकली थी डीसीएम के टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई मृतिका के पिता ने बताया कि एक पुत्र दुर्गेश 11 वर्ष का है तथा वह खेती का कार्य करता है। मृतिका की माता उमा देवी का रो रो कर बुरा हाल।


डीसीएम चालक गाड़ी को छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया।


घटना स्थल पर डायल 112 व एसडीएम सदर राजीकांत तथा डीएसपी अजय वर्मा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी जसवीर सिंह पहुंचे।


एसडीएम सदर ने परिजनों को पीड़ितों को माननीय मुख्यमंत्री से जो भी मदद होगी दिलवाई जाएगी।

उप निरीक्षक जसवीर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।