जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जिले में चल रहे अवैध हास्पिटल/पैथोलौजी सेन्टर पर सोमवार को छापामार कार्यवाही की गयी।
एसीएमओ ने 3 अस्पतालो को दिया नोटिस
जिलाअधिकारी के निर्देशानुसार फ़र्ज़ी अस्पतालो पर की जा रही कार्यवाही
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. अवनीद्र कुमार द्वारा सिद्धि विनायक नदरई गेट अस्पताल को नोटिस दिया उन्होंने बताया पंजीकृत के लिए एपलाई किया गया |अथइया सिकंदराराउ चौराहा जर्राह क्लिनिक सचिन कुमार व
ढोलना बालाजी क्लिनिक एवं गाँव गढ़ी थाना ढोलना डॉ. संजय यादव आयुर्वेदिक हैं, लेकिन एलोपेतिक से इलाज कर ड्रिप लगा रहे थे नोटिस दिया सोमवार को एसीएमओ ने बुलाया है।
जिलाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है कि आगे भी अवैध हास्पिटल/पैथोलौजी सेन्टर पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।