TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बेहतर मातृ स्वास्थ्य के लिए चलेगा “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर ” अभियान

 

- जिला अस्पताल में आयोजित हुई ओरिएंटेशन बैठक

- जनपद में बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य के लिए एक से 30 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा

- अभियान के अंतर्गत गर्भवती व धात्री महिला को पोषण संबंधी जानकारी दी जाएगी

- सभी गर्भवती धात्री को शत प्रतिशत डाटा ई- कवच पर अंकित किया जायेगा 

मैनपुरी, 29 अगस्त 2022 l

मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए एक से 30 सितंबर तक “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर ” अभियान का दूसरा चरण संचालित होगा। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलने वाले इस अभियान में गर्भावस्था और प्रसवोपरांत महिलाओं के पोषण पर विशेष जोर दिया जायेगा । सभी गर्भवती धात्री को शत प्रतिशत डाटा ई- कवच पर अंकित किया जायेगा । अभियान को सफल बनाने के लिए सीएमओ सभागार में ओरिएंटेशन बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीपीएम, डीसीपीएम, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदता सहित सभी सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम और बीसीपीएम शामिल हुए।



 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान में प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिलाओं तक आयरन, कैल्शियम, एलबेंडाजोल, व फोलिक एसिड की उपलब्धता और दवाओं का सेवन सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा। उनकी प्रसव पूर्व जांच तथा समय आयरन की गोलियों के सेवन के लिए भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में मातृ पोषण के लिए आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। स्टाफ नर्स, एएनएम आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान के मुख्य कार्यकर्ता होंगे। 


एसीएमओ आरसीएच/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राय बहादुर ने बताया कि अभियान के दौरान समस्त स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी/आईपीडी, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक एवं छाया वीएचएसएनडी/ यूएचएसएडी सत्र में भी गर्भवतियों को जागरुक किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें फोलिक एसिड, आयरन फोलक एसिड, कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की गोलियों का वितरण किया जाएगा | सभी सेवाएं प्रसव पूर्व, प्रसव के दौरान तथा प्रसव पश्चात नियमित रूप से दी जाएंगी।  

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता सचिन कुमार ने बताया कि सभी गर्भवती व धात्री महिलाओं में एनीमिया व कैल्शियम की कमी से होने वाले दुष्प्रभावों की रोकथाम, नियंत्रण एवं पोषण संबंधी जानकारी दी जाएगी। बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए व्यापक अभियान एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर मई में चलाया गया था। इसमें गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आयरन कैल्शियम एल्बेंडाजोल और आयरन फोलिक एसिड गोलियां उपलब्ध कराई गई थी।