TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जनपद मे खाद्यान्न वितरण के दौरान कार्ड धारको को निशुल्क मिलेगा नमक चना रिफाइंड तेल

फर्रुखाबाद संवाद। जनपद मे नियमित खाद्यान्न वितरण 25 अगस्त से शुरू हो गया है । खाद्यान्न वितरण पर पैनी निगाह रखने के लिये नोडल अधिकारियो की तैनाती की गयी। नियमित खाद्यान्न मे अंत्योदय कार्ड धारक को 21किलो चावल 14 किलो गेहूं 91रूपया का दिया जायेगा। एक किलो सोयावीन तेल एक किलो चना एक किलो नमक साथ मे निशुल्क दिया जा रहा है । पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को एक यूनिट पर पांच किलो राशन 13रूपये का मिलेगा। साथ मे एक किलो सोयावीन तेल एक किलो चना एक किलो नमक निशुल्क मिलेगा। 

राशन वितरण पर हकीकत से वाकिफ कराती एक रिपोर्ट.


बढपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलाबलपुर मे कोटेदार सुभाष चंद्र राशन वितरण कर रहे थे।  कोटेदार सुभाष चंद्र की दुकान पर कार्ड धारको से जानकारी की गयी । तो कार्ड धारको ने बताया कि 2रूपया किलो गेंहू तीन रूपये किलो चावल की दर से ही पैसा लिया गया है । 

बढपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरूपुर सहजू मे कोटेदार जगदीश चन्द्र राशन वितरण कर रहे थे। नोडल अधिकारी पारुल मिश्रा मौजूद थी । कोटेदार व्यवस्थापक श्यामा शेर ने बताया कि अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के तहत 752 राशन कार्ड है । जिसमे 404 कार्ड वितरण हो चुके है।

राजेपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत नगरिया जवाहर कुसमापुर मे कार्ड धारको से जानकारी की गयी । कार्ड धारको ने बताया कि कोटेदार अरूण मिश्रा निर्धारित रेट से ही राशन वितरण कर रहे है । इस दौरान कार्ड धारको के राशन की दोबारा कांटा पर रखवाया गया । तो वजन सही निकला।

ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़