TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   
*नकाबपोश लुटेरों ने पति के सर पर तमंचे की बट मारकर किया घायल पत्नी व बहन के लूटे जेवर*
मेरापुर । थाना क्षेत्र के गांव खलवारा निवासी युवक अरविंद यादव पुत्र हेमराज आज मंगलवार दोपहर अपनी पत्नी नीरज एवं किशोरी बहन सुषमा के साथ बाइक पर सवार होकर कोतवाली कायमगंज के गांव गौरपुर के रहने वाले अपने मौसा राम अवतार यादव के घर अपनी बीमार मौसी को देखने जा रहा था।

तभी अचरा से कायमगंज  जाने वाले मार्ग पर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव चंदुईया स्थित पुलिया के पास पीछे से आ रहे बिना नंबर की काली अपाचे सवार नकाबपोश तीन लुटेरों ने युवक की बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और युवक की बाइक की चाबी निकाल ली। चाबी निकालने का विरोध करने पर चाबी निकालने वाले लुटेरे से युवक अरविंद की मारपीट होने लगी इतने में दूसरे लुटेरे ने युवक अरविंद की पत्नी नीरज के सीने पर तमंचा लगाकर उसके सोने के झाले, सोने की तीन अंगूठी, सोने की चैन, मंगलसूत्र व तीसरे लुटेरे ने उसकी किशोरी बहन सुषमा  के सीने पर तमंचा लगाकर उसके सोने के टॉप्स लूट कर मारपीट कर रहे अपने साथी को बचाने के लिए युवक अरविंद के सर पर तमंचे की बट मार दी।
 जिससे वह लहूलुहान हो गया। और लुटेरे ने युवक को तमंचे से जान से मार देने के लिए धमकाया जिसके बाद युवक ने  लुटेरे को छोड़ दिया।  और तीनों लुटेरे मौके से बाइक पर सवार होकर कायमगंज की ओर भाग गए। 

बाइक चलाने वाला लुटेरा हेलमेट पहने था व उसके दोनों साथी काला नकाबपोश पहने थे। घटना के बाद युवक की पत्नी नीरज ने डायल हंड्रेड को कई बार फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लगा। जिसके बाद घायल युवक बाइक पर सवार होकर अचरा चौकी पर गया और घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही अचरा चौकी इंचार्ज हरिओम शर्मा एवं थाना अध्यक्ष आरके रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल की। मेरापुर थाना अध्यक्ष पीड़ित अरविंद व उसकी पत्नी एवं बहन को अचरा चौकी ले गए जहां घायल युवक की स्थानीय चिकित्सक से मलहम पट्टी करवा कर थाने ले गए जहां से घायल युवक को सीएचसी मोहम्मदाबाद भेज दिया। *अरविंद की पत्नी नीरज ने बताया* कि सामने आने पर तीनों लुटेरों को मैं भली भांति पहचान लूंगी क्योंकि छीना झपटी में लुटेरों के मुंह से नकाब हट गया था। जब मेरे साथ लूटपाट हो रही थी। तो खेतों में काम कर रहे लोग तमाशा देख रहे थे। उन्होंने बचाने का प्रयास नहीं किया। डायल हंड्रेड का फोन लगाया पर फोन रिसीव नहीं हुआ।
 जिसके बाद मेरे पति घायल अवस्था में बाइक से अचरा चौकी पुलिस को घटना की जानकारी देने गये। जिसके बावजूद भी घटना के काफी देर बाद अचरा चौकी इंचार्ज हरिओम शर्मा मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्होंने लुटेरों को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया।
 यदि वह कायमगंज पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दे देते तो लुटेरे पकड़े जा सकते थे। तीनों लुटेरों के पास एक एक तमंचा था।
*पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आरके रावत* ने बताया कि काली अपाचे  सवार अज्ञात तीन नकाबपोश लुटेरों के विरुद्ध पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर घायल युवक अरविंद को उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद भेज दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट