TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शताब्दी समारोह की तैयारी करता बिर्टिश शासन काल का राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडाखाल

इन्द्रजीत असवाल



शताब्दी समारोह की तैयारी करता बिर्टिश शासन काल का राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडाखाल

सतपाल जी महाराज की विधानसभा का ये विद्यालय मनाएगा 2020 में स्वर्ण जयंती




जनपद पौड़ी गढ़वाल : दो तहसीलों  *लैंसडाउन सतपुली*के बीच बसा पट्टी कौड़िया वन कांडाखाल 





राजकीय   प्राथमिक विद्यालय कांडाखाल  अगले वर्ष 2020 में मनायेगा शताब्दी वर्ष ,
बिर्टिश शासन काल में पहाड़ो में बहुत कम विद्यालय हुआ करते थे  ऐसे में अंग्रेजों के समय में 1920 में इस पूरे छेत्र के लिए कांडाखाल में  इस विद्यालय का निर्माण हुआ





जानकारी के अनुसार उस समय यहाँ पर 25 गांव के बच्चे पढ़ते थे आज भी 7 गांव के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं इस समय यहाँ पर 31 बच्चे पढ़ रहे है यदि मुकाबला हो पठन पाठन का तो तो पूर्व प्रधानाध्यापक स्व-जगत सिंह रावत के कार्यकाल तक शिक्षा बहुत अच्छी थी

फिर कुछ साल यहाँ स्टाप बदलने से शिक्षा पर भी बुरा प्रभाव पड़ा था

लेकिन दिन फिर बदले  ओर यहाँ प्रधानाध्यापक के रूप में अर्जुन सिंह नेगी की नियुक्ति हुई और फिर से पढ़ाई का खेल कूद का स्तर बहुत अच्छा हो गया

ओर अब विद्यालय स्वर्ण जयंती मनाने जा रहा है तो प्रधानाध्यापक अर्जुन सिंह नेगी ने छेत्रीय जनता से अपील की है कि स्वर्ण जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मानना चाहिए अर्जुन सिंह नेगी ने कहा कि मुझे खुद पर भी गर्व है कि मैं ऐसे बिर्टिश कालीन विद्यालय  में पढ़ा रहा हूँ जो सौ साल पूरे करने जा रहा है

अब बात है कि इसके लिए विद्यालय का सौंदर्यीकरण होना चाहिए जिसकी शुरुआत खुद अर्जुन सिंह नेगी ने अपने से की अर्जुन सिंह नेगी ने सौंदर्यीकरण के लिए 10 हजार की राशि दी जिसे देखकर गांव कंडामल्ला के सरपंच सूबेदार हरि सिंह 10हजार  , दरवान सिंह 5 हजार  ग्राम , महाराज सिंह पूर्व ग्राम सभा प्रधान कंडामल्ला 5 हजार , प्रेम सिंह नेगी कंडातल्ला 51 सौ रुपये , प्रभु दयाल ध्यानी 11 हजार रुपए सौंदर्यीकरण के लिए विद्यालय को दिये

प्रधानाध्यापक अर्जुन सिंह नेगी ने कहा कि विद्यालय को सौंदर्यीकरण व अन्य मरमत कार्य के लिए लगभग 5लाख की जरूरत होगी इसके लिए शताब्दी समारोह के लिए जो समिति बनी है उसने उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री व इस छेत्र के विधायक सतपाल महाराज को पत्र भी दिया जिसके बाद महाराज जी ने एक माह में पैसा आवंटित करने की बात कही थी माह अगस्त 2019 में लेकिन शायद वो भूल गए हैं






प्रधानध्यापक व समिति के सदस्यों का कहना है कि जल्द एक 5 सदस्यीय टीम माननीय ब्लाक प्रमुख ,ज्येष्ट प्रमुख , कनिष्ठ प्रमुख ज़हरीखाल,माननीय छेत्र पंचायत सदस्य किमार , कफलडी ,ग्राम प्रधान कांडा मल्ला, कफलडी ,किमार , पुंडेर गाँव, जिला पंचायत सदस्य टसिला, जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी, विधायक सतपाल महाराज जी, विधायक दिलीप रावत जी, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ,मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं विपक्ष स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेगी व स्वर्ण जयंती समारोह में आने का न्योता देगी

शताब्दी समारोह समिति के सदस्यों ने अपने विधायक व उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल जी महाराज से आग्रह किया है कि जल्द विद्यालय को सौंदर्यीकरण के लिये उचित रकम विधायक निधि से देने का कष्ट कीजियेगा ताकि शताब्दी समारोह की तैयारी शुचारु रूप से हो सके