TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पढुआ चौकी इंचार्ज ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को किया जागरूक*



*पुलिस कर्मियों को मास्क बांट कर लोगों से लाउडस्पीकर के माध्यम से सावधानी बरतने की अपील*

निघासन खीरी--
निघासन कोतवाली क्षेत्र की चौकी पढुआ के चौकी इंचार्ज ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया। मिली जानकारी के अनुसार पढुवा चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने और रोकथाम के लिये मास्क का वितरण कर लाऊडस्पीकर के माध्यम से लोगों को वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उपायों को बताते हुये हाथों को सेनेटाइजर से धोने व मॉस्क इस्तेमाल कर सावधानी बरतने की अपील की बताया की सावधानी ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव है


 इस दौरान पढुवा चौकी इंचार्ज हनुमन्त तिवारी सहित समस्त पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट विकास गुप्ता