TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोरोना से बचाव को लेकर तैयार संकल्प पत्र का पाठ कर माले का 51वाँ स्थापना दिवस मनाया गया


 सामंती एवं पुलिस जुल्म के खिलाफ गौरवपूर्ण संघर्ष के रास्ते माले का गठन

 समस्तीपुर । 22 अप्रैल '20
                    भाकपा-माले का 51वाँ स्थापना दिवस बुधवार को शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया. झंडातोलन के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर के बाद भूख मिटाने - कोरोना को हराने व साम्प्रदायिकता के वायरस को परास्त करने के साथ शहीदों के अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर सकल्पपत्र का सामूहिक पाठ किया गया. माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले पचास सालों में भाकपा-माले का क्रांतिकारी संकल्प और भी दृढ़ हुआ है। संघर्षों और पहलकदमियों का दायरा पार्टी और जन-संगठनों के नेतृत्व में बढ़ा है। आजादी व लोकतंत्र के लिए अपना सब


कुछ न्योछावर कर देने वाले शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संघर्ष तेज हुआ है। संघर्षों के रोजमर्रा के स्वरूप और नारे दिन ब दिन उन्नत होते गए हैं और आज पार्टी बिहार और झारखंड की विधानसभाओं में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि नक्सलबाड़ी के किसान संघर्षों की धधक से पैदा हुई भाकपा-माले ने जन्म से ही क्रांतिकारी संघर्षों का गौरवपूर्ण रास्ता चुना । मौके जिला कमिटी सदस्य बंदना सिंह, ऐपवा नेत्री नीलम देवी, स्तुति आदि उपस्थित थे.।



समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट