TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भाकपा-माले ने जन्म से ही क्रांतिकारी संघर्षों का गौरवपूर्ण रास्ता चुना ।

भाकपा-माले का 51वाँ स्थापना दिवस पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत में मनाया गया।


   पूसा /समस्तीपुर 22 अप्रैल 2020'   भाकपा-माले का 51वाँ स्थापना दिवस पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत में भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया । झंडातोलन के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी व भूख मिटाने - कोरोना हराने व साम्प्रदायिकता के वायरस को परास्त करने के साथ शहीदों के अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया गया। भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने पिछले पचास सालों में भाकपा-माले का क्रांतिकारी संकल्प और भी दृढ़ हुआ है। संघर्षों और पहलकदमियों का दायरा पार्टी और जन-संगठनों के नेतृत्व में बढ़ा है। आजादी व तंत्र के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले शहीदों के


सपनों का भारत बनाने का संघर्ष तेज हुआ है। संघर्षों के रोजमर्रा के स्वरूप और नारे दिन ब दिन उन्नत होते गए हैं और आज पार्टी बिहार और झारखंड की विधानसभाओं में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि नक्सलबाड़ी के किसान संघर्षों की धधक से पैदा हुई भाकपा-माले ने जन्म से ही क्रांतिकारी संघर्षों का गौरवपूर्ण रास्ता चुना । मौके पर रविन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, राजाराम सिंह, पप्पू सिंह, सुशील कुमार सिंह मौजूद थे।