मदर टेरेसा फाउण्डेशन ने विश्व प्रथ्वी दिवस पर प्रयावरण संरक्षण का लिया संकल्प
घर मे रहें सुरक्षित रहें पेड़ों को अधिक से अधिक संख्या में लगा कर प्रथ्वी को प्रदूषणमुक्त बनाने में सहयोग करें।मदर टेरेसा फाउण्डेशन ने विश्व प्रथ्वी दिवस पर संगठन के लोगों से वाट्सऐप मैसेज से लोगों को प्रयावरण के प्रति जागरुक किया।फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी ने घर में लगे पेड़ों की सिंचाई खाद्ध पानी दे कर विश्व प्रथ्वी दिवस को सोशल नेटवर्क के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए मनाया।संस्था के राष्ट्रीय चेयरमैन मो०शारिक़ ने अपने विशाल गार्डेन मे आज पुरा समय देते हुए पेड़ पौधों की रक्षा का सं
कल्प लिया।महिला विंग की चेयरपर्सन खुशनूमा बानों,अधिवक्ता विंग के ज़िला चेयरपर्सन ज़र्रार खान,महानगर अधिवक्ता विंग के राकेश यादव,नगर उपाध्यक्ष मुजीब अहमद,नगर महासचिव सै०फराज़ अली,नगर सचिव अक्कुन अन्सारी आदि ने लोगों को प्रयावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने और प्लासटिक के उपयोग से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
मदर टेरेसा फाउण्डेशन
इलाहाबाद/प्रयागराज
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर