वैश्विक महामारी कोरोना को एकजुट होकर भगाना है - शशि रंजन
समस्तीपुर
छात्र राजद के दलसिंहसराय प्रखंड अध्यक्ष शशि रंजन ने कोरोना महामारी के संदर्भ मैं आम जन एवं सरकार से अपील की है कि स्वास्थ्य संबंधी कोई जानकारी नही है,लेकिन उन्होनो कहाँ है की सरकार ने जो अपील की है लॉक डॉन के पूरी तरह पालन करे ,
सरकार के रासन वितरण पर से प्रतिबंधित करने से पहले ये युवा के एक टोली बना कर घर घर जरूरतमंद के बीच रासन वितरण का काम किये है, ये आम अवाम से अपील कर रहे है कि आप चिंता न करे आप घर मे रहे आपकी जरूरत की समान आपके घर तक सरकार के द्वारा पहुचायी जाएगी, उन्होंने तमाम चिकित्सा टीम तथा पुलिस टीम जो अपना दिन रात एक कर के कोरोना से जंग मैं एक किये हुए है उनको दिल से सैलूट किये है !
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर
