संकिसा पहुंचकर अमृतपुर विधायक ने मास्क व सैनिटाइजर किए वितरण
मेरापुर फर्रुखाबाद
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते अमृतपुर विधायक श्री सुशील शाक्य ने अपने पुत्र संदीप शाक्य के साथ संकिसा
तिराहा पर पहुंचकर आने जाने वाले लोगों को और परचून दुकानदारों, संकिसा तिराहा पर ड्यूटी पर तैनात मेरापुर थाने की महिला दरोगा नीतू यादव, सिपाही मयंक निरूपण,
होमगार्ड हरिराम राजपूत ,शेरपाल चौहान एवं इसी थाने के डायल 112 के विष्णु यादव ,प्रमोद, यतेंद्र कुमार यादव, वीरेंद्र
सिंह यादव आदि जवानों को मास्क व सैनिटाइजर वितरण किए।
तत्पश्चात उन्होंने इसी थाना क्षेत्र के गांव देवसनी एवं मेरापुर गांव में भी पहुंच कर मास्क व सैनिटाइजर वितरण किए।
वही श्री विधायक ने लॉक डाउन का पालन करने के लिए
ग्रामीणों को निर्देश दिए। कहा घर में रहें सुरक्षित रहें।
उन्होंने मीडिया को बताया कि यदि किसी गरीब को खाने पीने में दिक्कत आ रही है । इस संबंध में मुझे जानकारी मिलती है।
तो मैं उसके पास तत्काल राशन भिजवाएंगे।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र वर्मा ,महामंत्री सोनू
राजपूत, अजय मिश्रा शिवम मिश्रा, सुनील राजपूत, अनुपम शर्मा आदि बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट- सोनू राजपूत