मिली राहत पूरे दिन खुली रहेंगी सब्जी व परचून की दुकानें दो पहिया व चार पहिया वाहनों को मिलेंगे पास
फर्रुखाबाद
ग्राहकों व दुकानदारों की सुविधा के लिए सब्जी मंडी दिन में भी खुलेगी जिले से बाहर जाने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पास जारी किए जाएंगे। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने आज दोपहर मीडिया के साथ बैठक कर आज से नई सुविधाएं मिलने के बारे में जानकारी दी।
डीएम से अर्राहपहाडपुर सब्जी मंडी के रात 2 बजे से खुलने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने व अबैध बसूली की शिकायत की गई।
डीएम ने खरीदारों की सुविधा के लिए सब्जी मंडी को दिन में भी खोले जाने का निर्णय लिया उन्होंने दिन में सब्जी मंडी खुलवाने के लिए एडीएम को निर्देशित किया। डीएम ने बताया जिले से बाहर जाने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पास जारी किए जाएंगे दोपहिया वाहनों पर केबल एक ही व्यक्ति जाएगा और कार पर भी दो व्यक्ति सवार रहेंगे दूसरा व्यक्ति चालक के पीछे वाली सीट पर मौजूद रहेगा।
जिले के अंदर दोपहिया वाहनों पर दो लोगों तक के चलने पर रोक लगाई गई है। महिला को बाइक से जाने पर नहीं रोका जाएगा और यही सुविधा भाइयों को भी दी जाएगी। डीएम ने बताया कि जिन किसानों के खेत जिले से बाहर हैं उन किसानों को भी को भी खासकर गेहूं की कटाई के लिए पास जारी किए जाएंगे। ऐसे व्यक्ति व्यक्तियों को एक बार में ही निश्चित समय बताना पड़ेगा और वह फसल की कटाई करने के बाद वापस आएंगे।
कोरोना लाने की आशंका में बार बार आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीएम ने बताया कि जरूरी कार्य के लिए सड़क पर पैदल जाने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा लोगों के आने-जाने पर कोई रोक नहीं है लेकिन कोई भी व्यक्ति भीड़ में न चले। डीएम ने बताया कि मास्क की कमी नहीं है और भी भारी संख्या में मास्क बनवाई जाए रहे हैं अभी तक जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं पाया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह सीडीओ एडीएम व सीएमओ मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट