TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सिपाही ने दरोगा जी को किस तरह लाठियों से पीटा पढ़ें पूरी खबर

सीता पुर से बड़ी खबर


सीतापुर ब्रेकिंग

ये हो क्या रहा है समझ नहीं आ रहा जहां देश कोरोना से लड़ रहा है वहीं पुलिस आपस में लड़ रही हैं । जहाँ पुलिस नागरिकों की रक्षा में लगाई गई है वहीं पुलिस की रक्षा नहीं हो पा रही है ।

ऐसी ही खबर सीतापुर से आई है जहां एक सिपाही ने दारोगा को बुरी तरह लाठियो से पीटा। कोविड 19 की ड्यूटी के दौरान सिपाही रामासरे और दारोगा रमेश चौहान दोनो आरएमपी तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे ।

 अचानक किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो सिपाही रामासरे ने एक बार नहीं सोचा कि कौन सीनियर है कौन जूनियर और अपनी मर्यादा को लांघते हुए दरोगा जी पर लाठी लेकर टूट पड़ा और इस कदर दरोगा जी की पिटाई की

 जैसे दरोगा जी कोई मुजरिम हों इतना ही नहीं ऐसे धुना दरोगा जी को जैसे किसी आम नागरिक ने कोई नियम का उलंघन कर दिया और आम नागरिक की तरह दरोगा जी की लाठियों से पिटाई कर दी।

दारोगा की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसपी ने सिपाही को कर दिया निलबिंत। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली इलाके का मामला संज्ञान में आया है।

व्यूरो रिपोर्ट
आजतक24न्यूज