मास्क न लगाने में 70 लोगों पर जुर्माना
प्रयागराज :
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस ने अब जुर्माना वसूला भी शुरू कर दिया है। मंगलवार को कटरा बाजार में दुकानदार और ग्राहक समेत 70 लोगों से 100-100 रुपये जुर्माना वसूला गया। इससे पूर्व पुलिस मास्क न लगाने पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करती थी।
सीओ कर्नलगंज सत्यम तिवारी ने बताया कि मंगलवार को एसीएम प्रथम गौरव रंजन और कर्नलगंज की पुलिस के साथ उन्होंने कटरा बाजार में गश्त किया। कुछ दुकानदारों ने बिना मास्क लगाए ही दुकान खोला था। माइक लेकर सभी दुकानदारों से अपील की गई कि जो भी व्यक्ति या ग्राहक बिना मास्क के उनकी दुकान पर जाता है तो उसे कोई सामान न बेचे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जुर्माना करना शुरू किया। मास्क न लगानेवालों का पुलिस ने फोटो लिया और उसके बाद उनसे 100 जुर्माना वसूला। कर्नलगंज इंस्पेक्टर अरुण त्यागी ने बताया कि 70 लोगों से मास्क न लगाने पर जुर्माना किया गया। उन्हें रसीद दी गई और उनका हस्ताक्षर भी कराए गया। साक्ष्य के तौर पर पुलिस ने सभी के फोटो भी रखे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर बता सकें कि मास्क न होने पर ही कार्रवाई की गई है। उन लोगों को यह भी बताया गया कि अगर दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े गए तो 500 रुपया जुर्माना होगा। अभी तक पुलिस मास्क न होने पर व सिर्फ सोशल डिस्टेंस का पालन न करने के आरोप में धारा 188 का मुकदमा दर्ज करती थी। कुछ दिन पहले ही कटरा बाजार में अभियान चलाकर बिना मास्क के 201 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर