TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सड़क पर जलभराव होने से चले लाठी-डंडे दो घायल अस्पताल मेंं भर्ती


फर्रुखाबाद

नवाबगंज कोतवाली कस्बा क्षेत्र के गांव बरतल में नाली का पानी सड़क पर भर जाने से दो लोगों में झगड़ा होने लगा तभी गांव वालों ने आपस में बीच-बचाव कर दिया तभी दोनों पक्षों ने थाने में जाकर के तहरीर दी तहरीर देने के बाद थाने में ही सुलह समझौता हो गया जब दोनों लोग समझौता होने के बाद घर पहुंचे उसके बाद दोनों पक्षों में फिर लाठी-डंडे चलने लगे जिससे दो लोग घायल हो गए

 रेखा देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई दूसरे पक्ष से सुमंत कुमार पुत्र श्रीपाल विक्रम पुत्र राजा इन लोगों में जमकर लाठी-डंडे चले दोनों लोगों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया वहीं पर डॉक्टर ने रेखा की हालत को गंभीर देखते हुए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया महिला की हालत गंभीर बनी हुई है थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है




ब्यूरो रिपोर्ट
आजतक24न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह