बंगलुरू से बिहार के दरभंगा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों का हंगामा व तोड़ फोड़
गाड़ी नं 07387 बंगलुरू से बिहार के दरभंगा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने शनिवार की सुबह हंगामा किया और उन्नाव, सोनिक, अजगैन स्टेशनों पर तोड़ फोड़ की ।
यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन को जगह जगह काफी देर के लिए रोका जा रहा था । ट्रेन में खाने पीने की कोई व्यवस्था नही थी ।
इन्हीं तमाम कारणों से भड़के यात्रियों ने उन्नाव स्टेशन पर गाड़ी रूकते ही स्टेशन मास्टर कक्ष के शीशे तोड़ दिये । नलों और बेचो की तोड़ फोड़ की गई । स्टेशन पर खड़ी डाउन लाइन की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गये ।
हंगामा इतना तेज था कि जीआरपी और आरपीएफ के सिपाही जान बचाकर भागे । ऐसे ही अजगैन और सोनिक स्टेशनों पर तोड़ फोड़ की गई ।
बाद मे यात्रियों को समझा बुझाकर रवाना किया गया ।
नीलम राजपूत
कानपुर