TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पेड़ गिर जाने से घटनास्थल पर युवक की मौत


नीलम राजपूत

कानपुर

फतेहपुर चौरासी/ उन्नाव


थाना क्षेत्र के एक गांव में ओलो से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठे युवक पर पेड़ गिर जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव चिरंजीव पुरवा निवासी बबलू (23)पुत्र टीकाराम अपने खेत पर काम कर रहा था।तभी तेज आंधी ,पानी के साथ ओले पड़ने लगे जिससे बचने के लिए बबलू खेत मे खड़े नीम के पेड़ के नीचे बैठ गया।आंधी के तेज झोंके से पेड़ टूट कर गिर जाने से उसके नीचे दबकर बबलू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।बबलू चार भाई व एक बहन में दूसरे नम्बर का था।घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।सूचना पर हमराही दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी हरिकेश राय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेजा है।