भिंङ मध्यप्रदेश लाइन खुदाई में मिट्टी धंसकी,दवा मजदूर, एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस
भिंड मध्यप्रदेश
सीवर लाइन खुदाई में मिट्टी धंसने से एक मजदूर दब गया ,जिसे स्थानीय लोगों ने एक घंटे मेहनत के बाद सुरक्षित निकाल कर अस्पताल भिजवाया।
शहर बाजार गांधी मार्केट के समीप, कृष्णा टॉकीज वाली गली में बुधवार दोपहर 11 बजे सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई
चल रही है। उसमे मजदूर खुदाई कर रहे हैं। तभी 35 वर्षीय ग्राम सेसारा, थाना मोहना, जिला ग्वालियर निवासी रामनाथ पुत्र सवाराम दब गया। चीख-पुकार सुनते ही पहुंचे स्थानीय लोग ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे सुरक्षित निकाल लिया। और घायल अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची
सिटी कोतवाली प्रभारी उदय भान सिंह ने कहा है कि अगर ठेकेदार के खिलाफ कोई शिकायत करता है तो तत्काल
मामला पंजीबद्ध कर करेंगे। क्योंकि यह शहर की तीसरी बड़ी घटना है। पहले भी बीटीआई रोड पर मिट्टी में दबने से मज़दूरो की मोत हो चुकी है।,यहां मजदूरों की कोई सुरक्षा नहीं है। कोई बीमा भी नहीं है।
व्योरो रिपोर्ट -सोनी राजपूत