TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

माँ और दो बेटियों की हत्या से मचा हडकंप


जनपद उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के पुरनखेड़ा गाँव के बाहर तालाब के पास माँ सहित दो बेटियों के शव गले में फन्दा लगे मिले । बच्चियों की उम्र 4 वर्ष और 8 वर्ष है ।


सभी शव के गले में फन्दा लगा होने से हत्या कि अशंका बताई जा रही है पारिवारिक विवाद के कयास लगाये जा रहे है । पुलिस ने पति और देवर को हिरासत में लिया है पूँछताँछ जारी है । फाॅरेंसिक एक्सपर्ट घटना स्थल पर पहुंच गये है ।


नीलम राजपूत
जनपद कानपुर