अवर अभियंता सहित पांच के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव महमूदपुर कामराज निवासी दीक्षा यादव पत्नी विशाल यादव ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया घटना 6 जून 2020 को वह घर पर अकेली थी उसी समय नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात मीटर रीडर नीरज कुमार दरवाजे पर आया और गेट खोलने को कहा महिला ने कहा कि हमारे घर पर मेरे पति नहीं है हम घर पर अकेली हैं उसी समय नवाबगंज विद्युत उप केंद्र पर तैनात
मीटर रीडर नीरज नीरज कुमार दरवाजे पर आया और गेट खोलने को कहा महिला ने कहा कि आप अभी जाओ शाम को आना इसी बात से नाराज होकर मीटर रीडर नीरज कुमार गुस्से में आ गया और महिला के साथ गाली गलौज करने लगा थोड़ी देर बाद नीरज कुमार ने अपने साथी नवाबगंज 33 / 11 केंद्र के अवर अभियंता सुधीर कुमार और अवध प्रताप tg2 लाइनमैन मुकेश कुमार विवेक नीरज कुमार उसके घर पर आए और गाली गलौज करने लगे इसका विरोध करने पर इसी बात से नाराज अवर अभियंता और उसके सहयोगियों ने महिला का ब्लाउज बाढ़ दिया और बुरी नियत से उसे दबोच ना चाहा महिला चीखती चिल्लाती घर से बाहर भागी तभी ग्रामीणों के कानों में आवाज पहुंची तभी अभियुक्त गढ़ दरवाजे पर खड़ी गाड़ी में बैठ कर भाग गए थाना पुलिस ने दीक्षा की तहरीर पर सुधीर कुमार अभियंता अवध कुमार मुकेश कुमार विवेक कुमार नीरज कुमार के विरुद्ध धारा147 452 323 504 354 में मुकदमा दर्ज कर लिया है
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह