TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विश्व प्रयावरण दिवस पर पौधे भेंट कर बच्चों को प्रयावरण रक्षा को किया प्रेरित*

-----------------प्रकाशनार्थ-------------



"""""मदर टेरेसा फाउण्डेशन ने शहर भर में बाँटे पेड़ पौधे"""""
""""आओ चलें हम सब मिल कर इस धरा को बचाएँ""""
"""""अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएँ""""

विश्व प्रयावरण दिवस पर मदर टेरेसा फाउण्डेशन ,संयुक्त व्यापार मण्डल,उम्मुल बनीन सोसाईटी की ओर से संयुक्त रुप से विभिन्न इलाक़ों में लोगो को पेड़ पौधे बाँटे गए वहीं लोगों को प्रयावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में घरों, सड़क के किनारे खाली जगहोँ पर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया।

मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी ने छोटे बच्चों को प्रयावरण का महत्व समझाते हुए गमले समेत पेड़ भेंट किया।महासचिव ग़ुफरान खान ने भी रौशन बाग़ में पौधे बाँट कर लोगों को विश्व प्रयावरण दिवस की महत्ता समझाते हुए लोगों को जागरुक किया।संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मो०शारिक़ ने नैनी क्षेत्र में पीपल,बरगद,पाकड़,गूलर,और अशोक के पेड़ लोगों को बाँटे।वहीं झूंसी में नसीर उद्दीन राईन की ओर से भी विश्व प्रयावरण दिवस पर लोगों को पेड़ पौधे बाँट कर प्रयावरण रक्षा के प्रति जागरुक किया गया।संयुक्त व्यापार मण्डल के मनोज वर्मा ने पेड़ में रक्षा सूत्र बाँध कर पेड़ो की रक्षा का संकल्प लिया।सभी ने संकल्प लिया की अगर पेड़ रहेंगे तो प्रयावरण संतुलित भी रहेगा और जो पंछी विलुप्त हो रहे है उनकी चहचहाहट भी सुनाई देगी।अंधाधुंध पेड़ कटने से पेड़ो पर अपना आशियाना बनाने वाले पंछियों को भी संरक्षित किया जा सकेगा।

भवदीय
सै०मो०अस्करी
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर