एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज ,कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज प्रयागराज एवं शारीरिक शिक्षा उन्नयन संस्थान प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन संपन्न हुआ ।
समकालीन विश्व इस समय ऐसी महामारी से जूझ रहा है जिसके संदर्भ में इलाज के पर्याप्त साधन हमारे समक्ष उपलब्ध नहीं है । एकमात्र प्रतिरोधक शक्ति के विकास के माध्यम से ही इस समस्या पर विजय प्राप्त की जा सकती है। उक्त दृष्टि से व्यायाम एवं आयुष मंत्रालय के अंतर्गत स्वीकार की गई वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियां बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है योग और व्यायाम की पद्धतियां मनोदैहिक दृढ़ता प्रदान करती हैं वहीं आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथ एवं सिद्ध जैसी परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां हमारे आंतरिक और बाह्य शारीरिक क्रियाओं को संतुलित करते हुए हमारा बलवर्धन करती हैं। वस्तुतः किसी न किसी रूप में इन प्रविधियों का प्रयोग करते हुए अपने शारीरिक स्वास्थ्य का प्रबंधन करना ही covid-19 के विरुद्ध हमारा हॉलिस्टिक अथवा पूर्णतावादी दृष्टिकोण है। हमारे लिए यह सौभाग्य का विषय है कि आज इस वेबीनार में मुख्य अतिथि महोदय प्रोफेसर जीएस नरूला भूतपूर्व वाइस चांसलर एल एन आई पी ग्वालियर, एवं किनोट वक्तव्य के लिए उपस्थित प्रोफ़ेसर जॉर्ज अब्राहम प्रिंसिपल वाईएमसीए चेन्नई तथा अन्य वक्ताओं डॉ डी एन शर्मा
डॉ मलय मुखोपाध्याय
डॉ आलोक मिश्र
डॉ विकास मिश्रा एवं
डॉ राजकुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में वेबीनार के शीर्षक को पूर्ण न्यायसंगतता प्रदान की। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज एवं कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज प्रयागराज की ओर से मुख्य अतिथि प्रोफेसर जीएस नरूका , किनोट वक्ता प्रोफ़ेसर जॉर्ज अब्राहम प्रिंसिपल एवं अन्य वक्ता गणों
का हृदय से स्वागत व्यक्त किया । हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर शीलप्रिय त्रिपाठी एवं कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ अर्चना सिन्हा को जिन्होंने वेबीनार के आयोजन के संदर्भ में सहर्ष अनुमति प्रदान कर हमारा उत्साहवर्धन किया । शारीरिक शिक्षा उन्नयन संस्थान के अध्यक्ष डॉ अरविंद मिश्रा को भी आभार जिन्होंने इस वेबीनार के आयोजन को न केवल प्रस्तावित किया अपितु इसमें सक्रिय भूमिका भी अदा की। किंतु अध्यक्ष महोदय का यह कार्य बिना सदस्यों के सहयोग के संभव नहीं हो सकता था, अतः संस्थान के सदस्य प्रो डी सी लाल, डॉक्टर एसपी वर्मा, डॉक्टर थॉमस अब्राहम, डॉ सुनीता बी जान ,डॉक्टर दीप्ति शुक्ला , डॉक्टर पवन पचौरी ,डॉ राम भूषण मिश्रा, एवं अमित कुमार मिश्र धन्यवाद के पात्र हैं ।
अंत में संपूर्ण वेबीनार के तकनीकी उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए आयोजन सचिव डा भास्कर शुक्ल ने साथ ही वेबिनार में आमंत्रित मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डा पवन कुमार पचौरी एवं डा राम भूषण मिश्र ने किया।
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*