TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिला उज्जैन नागदा मध्यप्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी मध्य प्रदेश प्रदेश संगठन मंत्री सुनील सहानी जी ने जनता से की अपील



         केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार की ओर आप सब से एक अपील करना चाहते हू कि जब भी कभी आपके आसपास के किसी व्यक्ति या पड़ोसी को क्वारोटाइन या आइसोलेशन के लिए ले जाया जा रहा हो तो उसकी वीडियोग्राफी करके उसे आपराधिक बोध जैसा अनुभव कराने का प्रयास ना करें बल्कि अपने घर के दरवाजे से, बालकनी से या छत से आवाज लगाकर, हाथ उठाकर, हाथ हिलाकर उनका उत्साह बढ़ाएं और इमोशनल होकर नम आंखों से😔 कहें कि आप जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच में फिर से आये, आप फिर से पहले जैसी जिंदगी शुरू करेंगे। उनके जल्द ठीक होकर घर वापसी के लिए शुभकामनाएं दें।
1. उनकी इज़्ज़त करें।
2. उनके लिए प्रार्थना करें।
3. उन्हें अच्छा पड़ोसी व मित्र होने का एहसास कराएं।
4. जल्द हमारे बीच आने का कहें
जिससे वह अंदर से मज़बूत होकर सबके साथ फिर से जुड़े।

ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगेगा साथ ही आपको भी शांति प्राप्त होगी क्योंकि *इस स्थान पर हम में से कोई भी हो सकता है*।
बीमारी दवा से कम और मनोबल से ज़्यादा ठीक होती है।
एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाएं। ईश्वर से प्रार्थना करें सभी का मंगल हो। सभी स्वस्थ रहें। सबके जीवन में प्रेम और शांति की स्थापना हो।
आप सभी को ह्रदय से प्रणाम🙏  स्वस्थ रहे, मस्त रहे,परिवार का ध्यान रखे, औरों के जीवन मे ढेरों खुशियां बाटते रहे।...


व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत