TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

युवक को राइफल की वट से पीटा गंभीर घायल मुकदमा दर्ज


 मेरापुर फर्रुखाबाद

        थाना क्षेत्र के गांव नगला उमराव निवासी किशन पाल पुत्र रामेश्वर दयाल ने परिवार के ही मनोज कुमार पुत्र तेज सिंह व थाना शमशाबाद के गांव चिलसरा निवासी उसके साले रिंकू व गौरव पुत्र अवधेश के विरुध्द मुकदमा पंजीक्रत कराया है।

 जिसमें कहा गया है कि मैं बीती रात गांव के ही प्रदीप की परचून की दुकान पर तम्बाकू खरीद रहा था
कि तभी उक्त आरोपी जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे इसका विरोध करने पर रायफल की बट से  मारपीट कर मुझे घायल कर दिया शोर शराबा सुन कर गांव के काफी लोग मौके पर आ गये तभी सभी आरोपी जानमाल की धमकी देकर मौके से भाग गये।
जब इस सम्बन्ध में मेरापुर थाना अध्यक्ष आर० के० रावत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बीती रात मौके पर जा कर गंभीर रूप से घायल किशन पाल को सी एच सी मोहम्मदाबाद भेज कर उसका उपचार कराया गया
और उसकी तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरूध्द मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया है।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट