बेरोजगारी के खिलाफ़ 15 सितम्बर को पटना के सड़क पर उतरेंगे 'आप' छात्र संगठन 'सीवाईएसएस' के कार्यकर्ता.
• 'आप' राज्य कार्यालय से निकलेगा "जवाब दो-हिसाब दो" मार्च.
• केंद्र और राज्य सरकार ने मिल कर छिना है हमारे युवाओं का रोजगार, सीवाईएसएस कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर मांगेंगे जवाब : हिमांशु
बिहार के राजनीति में अपना तिखा तेवर रखने वाले संगठन के तौर पर चर्चा में रहने वाली 'आप' छात्र विंग 'सीवाईएसएस' एक बार फिर से एक्शन मूड में है. लगातार बढती बेरोजगारी के खिलाफ़ सीवाईएसएस सरकार पर चढाई करने के तैयारी में है. 15 सितम्बर को सीवाईएसएस कार्यकर्ता 'आप' राज्य
कार्यालय से "जवाब दो - हिसाब दो" मार्च निकालते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा जदयू से 15 साल का हिसाब मांगेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.
राज्य संरक्षक हिमांशु कुमार सिंह ने कहा है कि आज बिहार के युवा शिक्षा और रोजगार दोनो के लिए देश के दुसरे राज्यों में जाने को मजबूर हैं. नरेंद्र मोदी ने 2014 में दो करोड़ नौकरी देने वादा किया था देश भर के युवाओं से परंतु यह वादा भी अन्य वादों के तरह चुनावी जुमला साबित हुआ है. केंद्र और राज्य सरकार ने मिल कर हमारे युवाओं का रोजगार छिना है. सीवाईएसएस कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर युवाओं के आवाज़ को मज़बूत करते हुए सरकार से जवाब मांगेंगे.।
रिपोर्ट : - - अब्दुल कादिर