वरदान फाउंडेशन ने करो ना योद्धाओं को किया सम्मानित और संस्था के बारे में दी जानकारी
आज कर्नल ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज शुक्रुल्लाहपुर में वरदान फाउंडेशन कानपुर के द्वारा करोना योद्धाओ को सम्मानित करने के लिए संस्था द्वारा आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में योगी सेना जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद सोनपाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदू युवा वाहिनी भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल गँगवार जी वरदान फाउंडेशन कानपुर के चेयरमैन हर्ष अवस्थी जी ने वरदान फाउंडेशन के बारे में जानकारी दी और बताया कि हमारी संस्था रोड सेफ्टी पर कार्य करती है जिससे कि एक्सीडेंट कुछ हद तक कम हो सके और मरीजों को उचित इलाज दिलाया जा सके हमारी संस्था एक अपना बीटीएच कार्ड जारी करती है जिसकी कीमत ₹107 है और संस्था के बारे में बहुत सारी बातें बतायी इस मौके पर मंच संचालक संजीव कुमार, टीम अध्यक्ष करोना योद्धा नवाबगंज ,शशांक
यादव जिला अध्यक्ष राजेश छात्र मोर्चा फर्रुखाबाद ,अभय कुमार यादव जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी भारत फर्रुखाबाद, कॉलेज के प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार पाल, डॉक्टर राजेश बाबू दुबे, डॉ अनुपम दुबे, करुणा योद्धा टीम लीडर फतेहगढ़ रिन्की यादव जी,और उनकी पूरी टीम वरदान फाउंडेशन के प्रचारक अर्पित गँगवार नीरेश कुमार पाल, शिवम शाक्य और त्रिलोकी नाथ शास्त्री जिला अध्यक्ष वरदान फाउंडेशन फर्रुखाबाद ने व्यवस्था देखी इस मौके पर लगभग 80 करोना योद्धाओं को वरदान फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया गया