TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भाजपा केंद्र व राज्य की सरकारें हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं --- राजद प्रवक्ता




 (समस्तीपुर ब्यूरो चीफ़)

 जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर के उजियारपुर पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया l राजद जिला प्रवक्ता ने प्रखंड के मालती, पतैली, गावपुर तथा रामचंद्रपुर अंधैल के राजद कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाने का आह्वान किया l उन्होने  कार्यकर्ताओं से श्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने और बिहार के विकास के लिए राजद को सत्ता में लाने के लिए घर-घर जाकर जनता जनार्दन से मिलने का निर्देश दिया l


जिला राजद प्रवक्ता ने कार्यकर्ताओं को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। संगठन विस्तार के साथ पंचायत व बूथ स्तर तक अधिक से अधिक कार्यकर्ता को जोड़ने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि भाजपा-जद यू गठबंधन की सरकार में किसान व नौजवान सबसे ज्यादा परेशान रहे हैं। नौजवानों का भविष्य अंधकार में है, जबकि किसानों को झूठे वादों से गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र व राज्य की सरकारें हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। जनता का हर वर्ग परेशानी में है। अगामी बिहार विधानसभा चुनाव  में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने पर फिर से विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। मौके पर जिला राजद नेता मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , परवेज आलम , डाo रामपुकार सिंह , किशोर चौरसिया , संतोष कुशवाहा , डाo उत्तम राय, मुखिया जागेश्वर बैठा , सरपंच सियाशरण पासवान , अशोक राय, बबलू राही, नीतीश कुमार , अजय कुमार राय आदि मौजूद थे l