राजद महिला सेल का सम्मेलन आयोजित
समस्तीपुर बिहार(अब्दुल कादिर) 11 सितंबर)
शारदा ज्ञान निकेतन स्कूल के परिसर में दलसिहसराय प्रखंड व नगर राजद महिला सेल का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया l सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजद महिला सेल की अध्यक्ष पिंकी राय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में महंगाई , बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। साथ ही साथ महिलाओं की सुरक्षित नहीं है।
इन सब मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की काम करेंगे l उन्होंने कहा कि आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में राजद गठबंधन की ही सरकार बनेगी l श्री तेजस्वी प्रसाद यादव में अपार संभावनाएं है , युवा है , जागरूक है, समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने की क्षमता है. जमीनी हकीकत को समझते हैं बिहार की समस्याओं के प्रति गंभीर है l