TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी का चला हंटर शराब माफिया व गैंगस्टर के आरोपी की संपत्ति कुर्क मकान दुकान सील


फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव उम्मरपुर निवासी ओमवीर राजपूत जो अपने को भाजपा नेता बताते हुए शराब का गोरख धंधा अवैध रूप से अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव टपुआ जनपद एटा से वर्ष 2011 में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार चला रहा था 








जहरीली शराब से अलीगंज  क्षेत्र में कई लोगों की जान चली गई थी वही जनपद फर्रुखाबाद के थाना क्षेत्र मेरापुर और नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र में 7 लोगों ने भी जहरीली शराब को पीने से अपनी जान को गवा दिया था उसी दौरान टपुआ की शराब सप्लाई में ओमवीर राजपूत का नाम प्रकाश में आया था वहीं पर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी जिलाधिकारी डॉ मानवेंद्र सिंह के आदेश का पालन करते हुए बुधवार शाम को कोतवाली प्रभारी आर के शर्मा ने अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शराब माफिया का मकान दुकान सील कर दिया


ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह